भारत विकास परिषद ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर मैराथन के साथ खिलाड़ियों का किया सम्मान

प्रभात उजाला नेटवर्क………..

जौनपुर । स्वामी विवेकानन्द जयंती को युवा दिवस महोत्सव के रूप में व्यापक स्तर पर मनाने के लिए परिषद द्वारा एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन आज मो• हसन पोस्ट ग्रेजुएट कालेज जौनपुर में आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यअतिथि सेवा भारती के काशी प्रान्त टोली के सदस्य, विभागाध्यक्ष जौनपुर सेवा भारती, अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार श्री संजय पांडे,मुख्य वक्ता काशी प्रांत सह समरसता प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्री शिव प्रकाश जी, विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य विद्या सागर सोनकर, अमोध अंबुजानंद जी महराज, शिव सेवा संस्थानम, प्राचार्य मो• हसन पोस्ट ग्रेजुएट कालेज जौनपुर मो•अब्दुल कादिर खान, दुर्गा सिटी हास्पिटल व ट्रामा सेन्टर के डा• आलोक कुमार यादव के प्रतिनिधि, प्रांतीय नशा मुक्ति के प्रकल्प प्रमुख दिलीप जायसवाल द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द की चित्र पर पुष्प अर्पण एव दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।


शाखाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वामी जी द्वारा युवाओं को देश के प्रति जागरूक करने के लिए किए गए कार्यों को बताया।वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतेंद्र अग्रहरी ने परिषद के बारे में बताया।
मुख्य वक्ता श्री शिव प्रकाश जी ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद के शिकागो में दिए गए भाषण को विस्तार से बताया।
मुख्य अतिथि डा संजय पांडे जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत विकास परिषद स्थापना वर्ष से ही स्वामी विवेकानन्द जी के पद चिन्हों पर ही चलता रहा है।
विशिष्ट अतिथि अमोघ अंबुजानंद जी महराज ने युवाओं में जोश भरते हुए सभी को स्वामी विवेकानन्द जी के मार्गदर्शन में चलने का आग्रह किया।विद्यालय प्राचार्य मो• कादिर खान ने परिषद के द्वारा कराए जा रहे सेवा और संस्कार के कार्यों सराहना की।
इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए महिला एव पुरुष क्रिकेट टीम के कोच व कैप्टन को संस्था द्वारा स्वामी विवेकानंद जी का चित्र देकर सम्मानित किया गया।तत्पश्चात सभी अतिथि एव खिलाड़ियों ने मैराथन में भाग लिया।तत्पश्चात सभी खिलाड़ियों में फल वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष लोकेश साहू, पूर्व अध्यक्ष शरद पटेल, भृगु नाथ पाठक, ब्रहमेश शुक्ला, कोषाध्यक्ष शरद साहू, आनंद साहू, पीयूष चतुर्वेदी, महिला संयोजिका श्वेता अग्रहरि,बबिता जायसवाल, प्रतिमा गुप्ता, पूनम श्रीवास्तव, रेखा गुप्ता राजेंद्र निगम, डा• गौरव मौर्य, संदीप सेठी,राजीव श्रीवास्तव,राम रतन सेठ,शिवा वर्मा, अजय गुप्ता, जितेन्द्र यादव,इंदु लाल सुनील जायसवाल आदि लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन दिवाकर गुप्ता एव आभार प्रकल्प प्रमुख गणेश साहू ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!