यूपी के कुल 80 लोस सीटों पर भाजपा लहरायेगी अपना परचम- गिरीशचंद्र यादव

प्रभात उजाला नेटवर्क………………

भाजपा केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन
गाजीपुर । लोकसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन के लिए भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को नगर के शास्त्री नगर स्थित हरिहर पैलेस में जिलाध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में निश्चित समय, शुभ मुहूर्त में विद्वान ब्राह्मणों के विधिवत मंत्रोच्चार,हवन, पूजन, अर्चना के साथ नारियल फोड़कर व फीता काटकर क्लस्टर इंचार्ज तथा उत्तर प्रदेश के मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने किया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव के लिए अलग से कोई तैयारी नहीं करते बल्कि वह हर समय चुनाव के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि बूथ सशक्तिकरण के माध्यम मे गांव चलो अभियान, विकसित भारत संकल्प यात्रा, लाभार्थी सम्पर्क आदि के माध्यम से पार्टी ने चुनाव का शंखनाद कर दिया है,और भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर सहित उत्तर प्रदेश के सभी 80 लोकसभा सीटों पर भारी मतों से चुनाव जीत कर परचम लहराने जा रही है। विपक्षी गठबंधन चुनाव से पहले चकनाचूर हो रहा है ममता,जयंत बाहर हो चुके हैं। राज्य सभा सांसद चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी का असंतोष जग जाहिर हो चुका है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आपके पुरुषार्थ और सेवा में इतनी ताकत है कि विपक्ष लगातार भाजपा को रोकने के प्रयास में है लेकिन भाजपा को रोक सके किसी भी विपक्षी राजनैतिक दल में ताकत नहीं है। जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सभा में जिले को नेतृत्व प्रदान किया है अब भाजपा कार्यकर्ताओं की नैतिक जिम्मेदारी और दायित्व है कि भारी मतों से लोकसभा चुनाव जीत कर कमल का परचम लहराये। विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने कहा कि विपक्षी दलों के पास जनता में जाकर रोने के आलावा कुछ कहने के लिए कुछ भी नहीं है। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता संघर्षशील और जुझारू होते हैं जो किसी अन्य दलों मे नही है।


कार्यक्रम को पूर्व मंत्री डा संगीता बलवंत, लोकसभा प्रभारी आरपी कुशवाहा, भानु प्रताप सिंह, ब्रिजेन्द्र राय, शोभनाथ यादव, अभिनव सिन्हा, सरिता अग्रवाल, अवधेश राजभर ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर लोकसभा विस्तारक रवि प्रकाश, नरेंद्र सिंह, रामराज बनवासी, अमरेश गुप्ता, रामनरेश कुशवाहा, ओम प्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, प्रवीण सिंह, मयंक जायसवाल, ओमप्रकाश राम, मनोज सिंह, विनोद अग्रवाल, अखिलेश सिंह, अखिलेश राय, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, जितेंद्र नाथ पांडेय,सरोज मिश्रा, गुलाम कादिर राइनी, डॉ. प्रदीप पाठक, योगेश सिंह, सुरेश बिन्द, अभिनव सिंह छोटू, नितिश दूबे, अच्छेलाल गुप्ता, सुनिल गुप्ता, रासबिहारी राय, शनि चौरसिया, गर्वजीत सिंह, सतीश राय, नरेन्द्र पाठक सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे आए हुए लोगों के प्रति आभार धन्यवाद नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने तथा संचालन लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!