छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में सहायक होता है एनएसएस: प्रो.त्रिपाठी

प्रभात उजाला नेटवर्क………
प्रयागराज। राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय, ( संघटक, इलाहाबाद विश्वविद्यालय) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में मंगलवार से 19 फरवरी तक होने वाले सात दिवसीय विशेष शिविर के प्रथम दिन का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन तथा मां सरस्वती की प्रतिमा के माल्यार्पण और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉक्टर नमिता यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में छात्राओं को बताया कि यह उनके सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है । कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर कौमुदी श्रीवास्तव ने सात दिवसीय शिविर के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। महाविद्यालय की प्राचार्या ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं के लिए है, तथा इस शिविर का प्रभाव उनके व्यक्तित्व पर भी पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के ‘मोटो’ एवं ‘लोगो’ का भी अर्थ बताया ।

प्राचार्या प्रोफेसर रंजना त्रिपाठी ने महात्मा गांधी के उदाहरण के माध्यम से स्वच्छता संदेश के महत्त्व को भी समझाया।तदुपरान्त विशेष शिविर में नामांकन हेतु स्वयंसेविकाओं का फार्म भरवाया गया।द्वितीय सत्र में एकल नृत्य की प्रस्तुतियां हुईं । खेल प्रशिक्षक डॉ प्रशान्त तिवारी ने खो-खो और गोला फेंक प्रतियोगिता करवायी।इस अवसर पर डॉक्टर नीलिमा सिंह, डॉक्टर रेनू आनंद, डॉक्टर शमेनाज, डॉक्टर वर्षा अग्रवाल,आदि उपस्थित रहे ।आज का यह कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!