पीडीए की महापंचायत में जुटे व्यापारी, कहा एनडीए सरकार में हम हैं परेशान

प्रभात उजाला नेटवर्क………….
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी की ओर से चलाये जा रहे पीडीए पखवाड़ा के अंतिम दिन शनिवार को व्यापार सभा की महा पंचायत पार्टी के जिला कार्यालय जार्जटाउन में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गंगापार अनिल यादव ने किया। बतौर मुख्य अतिथि व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने महापंचायत को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनडीए के शासन काल में सर्वाधिक परेशान व्यापारी वर्ग ही है। अदूरदर्शिता की नोटबंदी, लाकडाउन, जीएसटी जैसे सरकार के फैसले गुमटी वाले, लघु, मध्यम से लेकर बड़े व्यापारियों तक की कमर तोड़ने वाले साबित हुए। सर्वाधिक कर भुगतान करने वाला व्यापारी सरकारी अधिकारियों की निगाह में सबसे बड़ा चोर समझा जाता है।

खाद्य सुरक्षा विभाग, बाट-माप विभाग, कर विभाग हो या पुलिस विभाग हर जगह व्यापारी उत्पीड़न का शिकार है। आये दिन अपमानित हो रहा है। कोरोना काल में बंद हुए लाखों छोटे उद्योग धंधों से बेरोजगारी का शिकार हुए लोग वापस नहीं जा सके हैं. सरकार का कोई ठोस इंतजाम नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज चर्चा महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं की सुरक्षा पर होनी चाहिए लेकिन सरकार में बैठे नेता धर्म, हिन्दू-मुस्लिम पर चर्चा कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस देश में 80 करोड़ लोग सरकारी राशन पर जिन्दा हों वह विकसित देश कैसे हो सकता है। व्यापार सभा के गंगापार इकाई के मनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने आह्वाहन कि समाजवादी पार्टी की नीतियाँ ही व्यापारियों के हित मे हैं। जब-जब सपा की सरकार बनी व्यापारियों के हित में ऐतिहासिक फैसले हुए। सपा की नीतियों का प्रचार प्रसार कर आगामी चुनाव में सपा गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना है।

अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव एवं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन ने सपा शासन काल में व्यापारियों की सुविधाओं एवं सुरक्षा में किये कार्यों को गिनाया। अपील किया कि आगामी चुनाव में एनडीए सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाए।

सभा के जिलाध्यक्ष गंगापार कमलेश गुप्ता ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें डॉ रामजी गुप्ता को महसचिव एवं उपाध्यक्ष पद पर क्रमशः संजय गुप्ता, श्वेता गुप्ता, नवीन सेठ, महेन्द्र गुप्ता, राकेश बाबू, राम बाबू, संजय साहू, महेश, ईश्वर चंद्र गुप्ता को मनोनीत किया है। इसी तरह विधानसभा हंडिया का अध्यक्ष सुभाष जायसवाल, प्रतापपुर श्याम बाबू गुप्ता, फूलपुर मंजय गुप्ता, फाफामऊ छेदी लाल गुप्ता को मनोनीत किया गया है। महापंचायत में अनिल यादव, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, हरिओम साहू, डॉ अजय चौरसिया, संजीव यादव एडवोकेट, वजीर खान, महेन्द्र निषाद, कमलेश गुप्ता, सुरेन्द्र केसरवानी, अमित गुप्ता, रविन्द्र यादव, डॉ राजेश यादव, नाटे चौधरी, राजेश गुप्ता, रतन केसरी, सविता कैंथवास, अखिलेश गुप्ता,सरिता जायसवाल, धर्मेन्द्र लोहिया, सृष्टि सिंह, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!